Paymanager – DDO/Employ Login, Ta/Da, PaySlip/GA 55 Form Download

राजस्थान सरकार ने अपने अधिनस्थ कर्मचारियों को विभिन्न ऑनलाइन सेवाएं व अपनी सर्विस से जुडी जानकारी देने के लिए वर्ष 2011 में Paymanager Portal की शुरुआत की।इस पेज पर हम आपको इस पोर्टल के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे की आप कैसे लॉगिन करे, पेस्लिप/GA 55 कैसे डाउनलोड करे, टैक्स स्टेटमेंट कैसे देखे व अगले महीने की सैलरी पहले ही कैसे प्राप्त कर सकते है 

DownloadLoginHow To ?
पेस्लिप डाउनलोड कैसे करे ?पहली बार एम्प्लॉय लॉगिन कैसे करे ?IPR फॉर्म कैसे भरे
GA 55 डाउनलोड कैसे करे ?DDO लॉगिन कैसे करे ?Tax Statement कैसे देखे ?
Personal Detail डाउनलोड कैसे करे ?Password रिसेट करे Advance Salary कैसे निकाले ?
महत्पूर्ण लेख

Paymanager पर Payslip या GA 55 Download  करने की प्रक्रिया

राजस्थान सरकार का कोई भी कर्मचारी जो अपनी वेतन पर्ची या GA 55 फॉर्म डाउनलोड करना चाहता है । तो उसे सबसे पहले पैमनेजर लॉगिन करना होता है। निचे हमने आपको लॉगिन करने व पेस्लिप डाउनलोड करने के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी गयी विस्तार से जानने के लिए ऊपर दी गयी पोस्ट पढ़े – 

Paymanager पर Employ Login करने की प्रक्रिया

सबसे पहले हम आपको बता दे की यह पोर्टल सिर्फ राजस्थान सरकार के सरकारी कर्मचरियो के लिए बनाया गया है इस पर कोई अन्य लॉगिन नहीं कर सकता । 

  • सबसे पहले आपको पैमनेजर (Paymanager) की आधिकारिक वेबसाइट – https://paymanagerddo.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा । 
  • फिर निचे दिए गए DDO/Employ Login में से Employ Login पर क्लिक करे ।
  • फिर ऊपर अपना एम्प्लॉय आईडी व पासवर्ड डालकर कैप्चा दर्ज करे व Login पर क्लिक करे । 

paymanager login window

  • इसके बाद आपके सामने वेरीफाई कॉन्टैक्ट ओपन होगा जिसमे ओटीपी डालकर सबमिट पर क्लिक करना है ।
  • यदि आप पहले employ Login पर क्लिक नहीं करते है तो इससे थोड़ा ऊपर employ के सामने वाले बिंदु पर सेलेक्ट करे ।

Note:– यदि आप पहली बार पैमनेजर (Paymanager) पर लॉगिन कर रहे है तो पासवर्ड की जगह अपने सैलरी अकाउंट से जुड़े बैंक खाता के आखरी के चार अंक दर्ज करे । और फिर लॉगिन करके अपना नया पासवर्ड जनरेट कर ले । 

  • इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा  जिसमे आपको ऊपर की तरफ Employ Corner पर क्लिक करना है यदि आप मोबाइल पर देख रहे है तो थोड़ी देर तक दबाकर कर रखना है जिसके बाद आपके सामने कई साड़ी सेवाओं की लिस्ट ओपन हो जाएगी
  • यदि आप पेस्लिप ( Payslip ) या GA 55 फॉर्म डाउनलोड करना चाहते हो तो Employee Report पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नयी लिस्ट ओपन हो जाएगी ।यह पर आपको Pay slip MonthWise पर क्लिक करना है
Pay slip Monthwise

  • फिर Month व Year , Select कर सबमिट पर क्लिक करे । आपकी पेस्लिप पीडीऍफ़ फॉर्मेट में  डाउनलोड (Download) हो जाएगी । 
pay slip dowload

यदि आप GA 55 डाउनलोड करना चाहते है तो GA 55 Epmolyee Detail पर क्लिक करे इसके बाद Year सेलेक्ट करे इसके बाद आपको निचे दो ऑप्शन मिलेंगे –

  • Estimated 
  • Non Estimated 

यदि आप Estimated  पर क्लिक करेंगे तो तो आपने जो year सेलेक्ट किया है उस पुरे साल  का Download हो जायेगा चाहे यदि साल पूरा नहीं हुआ तो भी वह आपको एस्टिमेटेड बता देगा ।

और यदि आप Non Estimated पर क्लिक करते हैं तो जितने महीनो की सैलरी बनी है उतने का ही GA 55 डाउनलोड होगा ।

यह पर आप पीडीऍफ़(PDF) व एक्सेल (Excel) दोनों फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते है ।

GA 55 Download

Payslip में क्या – क्या होता हैं – 

जब कोई कर्मचारी पेस्लिप डाउनलोड करता है तो उसमे बहुत जानकारी होती है जैसे की ऊपर ही ऊपर कर्मचारी से जुडी उसकी पर्सनल डिटेल होती है जैसे – कर्मचारी का नाम , एम्प्लोयी आईडी , प्रान नंबर , पैन नंबर , GPF/CPF व SI  नंबर , आपका pay स्केल , बैंक खाता संख्या आदि । 

व इनके निचे कई सारे भत्तों व कटौतियों की जानकारी होती है व सबसे निचे कुल कटौतियों व कुल वेतन की जानकरी दी हुई होती है इनमे से कुछ महत्पूर्ण भत्ते व कटौतियां निम्न है – 

भत्ते –

  • बेसिक (Basic)
  • नगर प्रतिपूरक भत्ता (CCA)
  • महंगाई भत्ता (DA)
  • फिक्स यात्रा भत्ता (FTA)
  • हाई ड्यूटी अलाउंस (HDA)
  • होम अलाउंस (HRA)
  • मैस अलाउंस (MESS ALL

कटौतियां –

  • GI CC ( जनरल इंस्युरेन्स ) 
  • GPF  ( सामान्य भविष्य निधि )
  • RFID ( रोड वेज बस कार्ड )
  • RGHS ( आरजीएचस कार्ड )
  • SIP ( सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान ) 

Paymanager पर मिलने वाली सविधाये – 

  • Employee detail
  • Employee deduction report
TA Medical BillMaster Data RequestEmployee Report
Employee Medical BillUpdate Emp. pay date Personal Detail
TA/Medical AnnexureEmployee Scheme RequestLast pay certificate
Bill wise statusUpdate No detail RequestPay slip monthwise
Employee bill forwardPersonal data requestGA 55 Employee detail
Employee bill statusBank account updateEmployee payment report
Employee TA bill Personal details update
Employee corner details

Pre Paymanager ( Discontinued )

वर्ष 2023 से सभी कर्मचारियों के वेतन बिल Paymanager पर ही बनने लगे है । पहले जिन कर्मचरियो के वेतन बिल प्री पैमनेजर पर बनते थे उनके भी इसी पोर्टल पर बनेंगे । 

Paymanager DDO

Paymanager DDO के माध्यम से सैलरी बिल (Salary Bill), डीए एरियर (DA Arrier), सैलरी एरियर बिल(Salary Arrier Bill), FVS बिल , Leave Encashmnet Retiremnet Bill  तैयार किये जाते है 

Paymanager DDO पर लॉगिन करने के बाद  निम्न ऑप्शन होते है 

MaterBill ProcessingAuthorization
ReportsOther BillEmployee Corner
System adminHelpLog Out
DDO OPTION LIST

Paymanager DDO के ऊपर दिये गए ऑप्शन के अंदर बहुत सारी सेवाएं होती है हम उनकी बारे ज्यादा बात नहीं करेंगे क्योकि अब सरकार पैमनेजर पोर्टल को बंद कर रही है IFMS 3.0 को लांच किया हैं तो आगे से सभी कर्मचरियो के जो भी काम इस पोर्टल पर होते थे वो अब IFMS 3.0 या IFMS Rajasthan पर होंगे । 

कुछ महत्पूर्ण प्र्शन 

payslip में ROP क्या होता हैं ?

ROP का  मतलब होता हैं Recovery Of Payment  यानि अधिक भुगतान की वसूली । 

paymanager क्या है ? 

पैमनेजर राजस्थान सरकार के कर्मचारियों का वेतन बिल तैयार करने का Common and integrated platform है । 

Payslip में CTC ( सीटीसी ) क्या होता हैं ? 

CTC का मतलब होता हैं की साल भर में जितना पैसा कंपनी अपने कर्मचारी पर खर्च करती हैं । जिसमे सभी तरह के भत्ते शामिल होते हैं ।

CTC फुल फॉर्म – Cost To Company 

Official website : – https://paymanagerddo.rajasthan.gov.in